उत्तराखंड- 320 ग्राम स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा जिले में पुलिस ने अभी तक की सबसे बडी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने 320 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत 32 लाख रुपये आंकी जा रही है।
अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा जिले में पुलिस ने अभी तक की सबसे बडी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने 320 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत 32 लाख रुपये आंकी जा रही है।
एएनटीएफ एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान लोधिया से क्वाब की और धर्मकाटे के पास मोड पर एक बाईक सवार को रोक कर चेकिंग की। आरोपी के पास से 320 ग्राम की स्मैक के साथ एक इलेक्ट्रिक तराजू भी बरामद किया गया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोइन खान बताया जो शाहजहांपुर (यूपी) का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक बरेली, फरीदपुर से ला रहा था और उसे बेचने के लिए पहाड़ों में जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे