उत्तराखंड- गन्ने से लदा ट्रक बना आग का गोला , मौके पर मची अफरा -तफरी
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। श्यामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर रविवार को हाईवे पर गन्ने से लदे ट्रक में भीषण आ लग गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि जब तक, ट्रक पूरी तरह से जल चुका था।
गनीमत रही कि चालक परिचालक ने आग की लपटों को परखते हुए वक्त रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है ट्रक में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। हालांकि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे