उत्तराखंड से दुखद खबर, यहां करंट लगने से शिक्षक की हुई मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड से दुखद खबर, यहां करंट लगने से शिक्षक की हुई मौत

current

उत्तराखंड से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। नैनीताल जिले के भीमताल के गोरखपुर चौराहे पर पोल से करंट लगने के दौरान शिक्षक की मौत हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। नैनीताल जिले के भीमताल के गोरखपुर चौराहे पर पोल से करंट लगने के दौरान शिक्षक की मौत हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 एसआई अरुण राणा ने बताया कि शनिवार देर शाम एक युवक को करंट लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि गौरव पुरोहित उम्र 33 वर्ष पुत्र बृजमोहन निवासी पीरूदारा रामनगर शनिवार को अपने तीन शिक्षक साथियों के साथ गोरखपुर चौराहे पर पहुंचे थे। वही राणा ने बताया कि सभी ने वहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। इसके बाद गौरव पुरोहित और अन्य दोस्त सड़क पर पहुंचे। सड़क किनारे स्थित एक पोल में हाथ लगने से गौरव को करंट लग गया। करंट लगते ही गौरव अचेत हो गए।

 

वही स्थानीय लोगों की सूचना पर साथी उन्हें भीमताल सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

 

 

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे