उत्तराखंड- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, पति घायल

खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंहनगर ज़िले के खटीमा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पति के साथ बाइक से स्कूल जा रही शिक्षिका की कार की टक्कर से मौत हो गई जबकि पति घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार त्रिदेव कॉलोनी पकड़िया निवासी विद्या चौधरी (60) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खटीमा में सहायक अध्यापिका थीं। शनिवार को उनके पति चमनलाल चौधरी शनिवार सुबह अपनी बाइक से पत्नी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, इस ही बीच मेलाघाट मार्ग पर राजीव नगर के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झनकईया थाना पुलिस को दी. घायलो को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
जहां डॉक्टर ने शिक्षिका विद्या को मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतका दिसंबर माह में शिक्षिका पद से सेवानिवृत्त हो गई थीं, लेकिन उन्हें विभाग द्वारा सेवा विस्तार दिया गया था।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे