उत्तराखंड - सेल्फी लेते वक्त गंगनहर में डूबा किशोर, बचाने के लिए दोस्त ने भी लगा दी छलांग

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - सेल्फी लेते वक्त गंगनहर में डूबा किशोर, बचाने के लिए दोस्त ने भी लगा दी छलांग

river


 हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के रूड़की ​स्थित गंगनहर में सेल्फी लेते समय रहे एक किशोर डूब गया । अपने दोस्त को बचाने दूसरा युवक ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी।  आस-पास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। 

 

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव रसूलपुर निवासी उवैश (16) पुत्र शोहराब अपने दोस्त तौफीक और समद के साथ दोपहर esa सोलानी पार्क के पास गंगनहर पटरी पर घूमने आया था। इसी दौरान वह गंगनहर किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में गिर गया।

 

उवैश को डूबता देख तौफीक ने बचाने के लिए उसे गंगनहर में छलांग लगा दी, लेकिन पानी के तेज बवाह में वह बहकर डूबने लगा। दोनों को डूबता देख समद ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को बचाने का प्रयास किया। इस बीच लोगों ने तौफीक को तो बचा लिया। जबकि उवैश गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। पुलिस ने  उवैश की गंगनहर में तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे