उत्तराखंड- कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत, स्कूटी सवार किशोर की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत, स्कूटी सवार किशोर की मौत

accident


 

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट)  ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर सोमवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र पर उफल्ड़ा के पास कार और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान साहिल (17) पुत्र अकरम कीर्तिनगर हाल निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक अकरम कीर्तिनगर में सब्जी की दुकान चलाता है। देर शाम वह किसी काम से श्रीनगर आया हुआ था। रात को लौटते समय श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र पर उफल्ड़ा के पास साहिल की सामने से आ रही ऑल्टो से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें साहिल बुरी तरह घायल हो गया।

लोगों ने निजी वाहन से साहिल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे