उत्तराखंड- यहां एक साथ मिले तीन शव, दो दिन में पांच शव मिलने से मचा हड़कंप
रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट) रूड़की में गंगनहर से रविवार को एक साथ तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दो दिन के भीतर यहां से पांच शव बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पांच शवों में से दो की शिनाख्त हो गई है। जबकि तीन शवों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर की आसफ नगर झाल से दो दिनों के भीतर पांच शव बरामद किए गए हैं।
दो शवों की शिनाख्त नक्की आलम निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश जो कि कलियर में जियारत के लिए आया था और नहर में नहाते समय डूब गया था। वहीं दूसरा शव मिमला निवासी इंदिरा विहार रुड़की के रूप में हुई है जो कि 27 सितंबर से लापता थी अन्य एक शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
आसफ नगर झाल से से मिले पांच में से तीन शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस तीनों की शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पाेस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा हैं,
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे