उत्तराखंड- गंग नहर में एक ही परिवार के तीन लोग बहे, तलाश जारी

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- गंग नहर में एक ही परिवार के तीन लोग बहे, तलाश जारी

river


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट )  हरिद्वार से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है, जहां यूपी के रामपुर से आए एक पिता और उसके दो बच्चे गंगनहर में डूबकर लापता हो गए। जल पुलिस की टीम लगातार उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

 उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पंजाब नगर सरकारी अस्पताल मोहल्ला, थाना सिविल लाइन कोतवाली रामपुर निवासी मेहंदी हसन अपने परिवार के साथ कलियर दरगाह पर आए थे।

बुधवार को मेहंदी हसन धनोरी बावनदर्रे के नई गंगनहर में घूमने के लिए चले गए। इसी दौरान मेहंदी हसन के साथ उनकी दस वर्षीय बच्ची और 15 वर्षीय लड़का तौफीक भी था। ये सभी गंगनहर में पैर डालकर बैठे थे।

 

इसी दौरान तौफीक का तेज बहाव में आकर तौफीक का संतुलन बिगड़ा और वह पानी में बहने लगा। बेटे को डूबता देख मेहंदी हसन ने तुरंत बेटी को किनारे बैठाया और छलांग लगा दी, लेकिन जलधारा इतनी तेज थी कि वे खुद को संभाल नहीं पाए। इस बीच बेटी भी संतुलन खो बैठी और वह भी गंगनहर में गिर गई। देखते ही देखते तीनों लहरों के साथ बहते चले गए और आंखों से ओझल हो गए हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जल पुलिस की टीमें गंगनहर में तलाश अभियान चला रही हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे