उत्तराखंड | डंपर की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | डंपर की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत

accident


 

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के कोटद्वार में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को बीईएल रोड पर एक खराब ट्रक को ठीक कर रहे लोगों को डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई। मृतक श्रमिक काशीपुर के बताए जा रहे हैं। 

 

 

जानकारी के अनुसार बीईएल रोड पर फैक्ट्री गेट के समीप सीमेंट से लदा एक डंपर खराब हो गया। सीमेंट से लदे एक दूसरे डंपर से खराब डंपर को खींचने की कोशिश करने लगे। जिस वक्त खराब डंपर को खींचने की कोशिश की जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे बजरी से भरे एक डंपर ने खराब डंपर के पीछे टक्कर मार दी। पुलिस ने टक्कर मारने वाले डंपर को क़ब्ज़े में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि डंपर चालक फरार है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे