उत्तराखंड- अब यहां बाघ ने बुजुर्ग को बनाया निवाला, लोगों में दहशत का माहौल
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं दे रहा है। अब रामनगर में लापता बुजुर्ग को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है, जिससे ग्रामीण खासे दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक रामनगर वनप्रभाग के देचौरी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले क्यारी गांव में जंगल घास लेने गया बुजुर्ग व्यक्ति गुरुवार को लापता हो गया था। बुजुर्ग वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन बुजर्ग का कुछ पता नहीं चला। वहीं मौके पर कपड़े, मोबाइल मिलने के बाद जंगली जानवर के निवाला बनाए जाने की आशंका जताई जा रही थी। जिसके बाद वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम बुजुर्ग की तलाश में सर्च अभियान चलाया था। जिसके बाद शुक्रवार को काफी तलाश के बाद बुजुर्ग का जंगल में क्षत विक्षत शव मिला है ।
बता दें रामनगर में बाघ लगातार तीन लोगों को शिकार बना चुका है। पहला मामला रामनगर वन प्रभाग के ओखलाढुंगा क्षेत्र का जहाँ पर लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने अपना निवाला बनाया था। वही दूसरा मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले नेपाली बस्ती का है जहां 38 वर्षीय प्रेम को बाघ ने अपना निवाला बनाया था और अब तीसरा मामला रामनगर के देचौरी क्षेत्र के क्यारी गांव का है जहाँ पर पशुओं के लिए चारा लेने गए 66 वर्षीय भुवन चंद्र बेलवाल को आदमखोर बाघ ने अपने घातक हमले से मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे