उत्तराखंड - यहां बाघ ने महिला को बनाया निवाला, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - यहां बाघ ने महिला को बनाया निवाला, परिवार में कोहराम

tiger


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं दे रहा है। नैनीताल जिले के बेतालघाट में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है। मंगलवार देर शाम ओखलढुंगा में बाघ ने महिला को मौत के घाट उतार दिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील क्षेत्र के ओखलढुंगा गांव निवासी नवीन जोशी की 49 वर्षीय पत्नी शांति देवी पर मंगलवार देर शाम घर के पास में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी । करीब साढ़े सात बजे घात लगाकर बैठे एक आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया। शांति देवी की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तब तक गुलदार ने महिला को बुरी तरह नोंच कर मार डाला। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी।

 

देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी। परिवार के मुताबिक शांति देवी के दो बेटे हैं। उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप के साथ ही दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़ने या मारने की मांग की है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे