उत्तराखंड - सुबह-सुबह गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में जबरदस्त ब्लास्ट

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, गुरुवार सुबह श्रीनगर-टिहरी मोटर मार्ग पर गुरुवार सुबह-सुबह एक गैस सिलिंडर से भरे एक ट्रक में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। चालक ने भागकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक गैस सिलिंडर लेकर श्रीनगर से टिहरी की ओर आ रहा था। कांडीखाल के समीप गैस सिलिंडर में ब्लास्ट होने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया है। ट्रक में सिर्फ चालक था उसने भागकर जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैस सिलिंडर हवा में उड़कर ब्लास्ट हो रहे थे।हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे