उत्तराखंड - यहां ट्रक पर अचानक लगी आग, मची अफरा -तफरी

हल्द्वानी.(उत्तराखंड पोस्ट) भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर बुधवार को एक हादसा हो गया। यहां हाईवे के बीच में भीमताल नगर पालिका के कूड़े के ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक बीच रोड में बुरी तरह से जलकर खाक हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि घटना में कूड़ा गाड़ी का चालक झुलस गया है, जिसे अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि भीमताल नगर पालिका का ट्रक हल्द्वानी के गौलापार स्थित डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा फेंककर वापस लौट रहा था। इसी दौरान क्योराली गांव के पास ट्रक में आग लग गई। अचानक हुए इस हादसे से मार्ग के दोनों तरफ ट्रैफिक जाम की लग गया।
भीमताल पुलिस ने सड़क में लगे जाम को धीरे-धीरे खुलवाया और स्थिति को सामान्य किया। ट्रक में लगी आग इतनी विकराल थी कि सड़क के किनारे जंगल को भी अपने चपेट में ले लिया। फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग के कारणों में जुटे हुए हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे