उत्तराखंड- यहां खाई में गिरा ट्रक, एक की मौके पर ही मौत, एक गंभीर
रानीखेत .(उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में बुधवार सुबह एक ट्रकअनियंत्रित खाई में जा गिरा। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा रानीखेत के पास सोनी डाट से आगे भतरोजखान के पास हुआ। हादसे के वक्त ट्रक में दो लोग सवार थे।ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन रानीखेत को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने ट्रक संख्या यूपी 21सीटी 4709 से घायल तौफिक निवासी नगरिया जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) को खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वही मृतक मटालूब निवासी दढियाल जिला रामपुर के शव को रानीखेत पुलिस को सुपुर्द किया गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे