उत्तराखंड -गहरी खाई में गिरा ट्रक, पति-पत्नी लापता , तलाशी अभियान जारी

देवप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) देवप्रयाग से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार सुबह बिसलेरी की पानी की बोतल से लदा हुआ एक ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक का केबिन गंगा नदी में समा गया, जबकि पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया।
बताया जा रहा है कि हादसा देवप्रयाग से करीब 3 किलोमीटर दूर सैनिक होटल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय ट्रक में ड्राइवर अजय (38 वर्ष), निवासी नजीबाबाद, और उनकी पत्नी राजेश्वरी सवार थे। दोनों लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता दंपति की खोजबीन में जुटे हुए हैं। दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पानी की बोतलों का यह ट्रक बिहारीगढ़ से गोपेश्वर ले जा रहा था।
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। नदी के तेज बहाव के कारण तलाशी अभियान में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन लापता दंपति को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे