उत्तराखंड - जंगल की आग की चपेट में आने से दो की दर्दनाक मौत , दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - जंगल की आग की चपेट में आने से दो की दर्दनाक मौत , दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं

fire


 

अल्मोड़ा.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जंगलो की आग अब जानलेवा साबित हो रही है। अल्मोड़ा जिले में बेस्यूनाराकोट जंगल में धधकी आग में झुलसने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । 

 

घटना गुरूवार शाम की है। मिली जानकारी के मुताबिक स्यूनराकोट के जंगल में आग लगी हुई थीं। शाम तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान कुछ नेपाली मजदूर जंगल में लीसा निकालने का कार्य कर रहे थे। आग मे सभी मजदूरों चारों ओर से घिर गए।

 

मजदूरों के शोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के बाद आग से घिरे श्रमिकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक मजदूर दीपक पुजारा की मौत हो चुकी थी। जबकि शीला, पूजा और ज्ञान बहादुर बुरी तरह झुलस गए थे। स्थानीय लोगों ने तीनों को बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान  ज्ञान बहादुर ने भी दम तोड़ दिया। दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है। 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे