उत्तराखंड- यहां कार की टक्कर से दो लोगों की दर्दनाक मौत
बाजपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बाजपुर बन्नाखेड़ा मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव खंबारी निवासी रविंद्र सिंह (35) और गणेश (29) गुरुवार देर रात एक सरिया फैक्ट्री से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बन्नाखेड़ा मार्ग स्थित स्टोन क्रेशर के सामने विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे