उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात चमोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों रिशते में देवर भाभी थे जो कि हादसे के वक्त अलग-अलग कमरों में मौजूद थे।
हादसे में हेमा देवी (32) और जयप्रकाश (30) झुलस गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे