उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर खेतों में गिरी कार, एक की मौत, एक गंभीर घायल
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां तहसील गणाई गंगोली अंतर्गत खिरमाण्डे सेराघाट मोटर मार्ग पर ग्राम नैनी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खेतों में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम नैनी से सेराघाट की तरफ जा रही एक कार गणाई गंगोली के खिरमाण्डे-सेराघाट मोटर मार्ग पर ग्राम नैनी के पास 50 मीटर नीचे खेतों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
हादसे मेंं इन्द्रलाल पुत्र देव राम उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम नैनी तहसील गणाई गंगोली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर घायल मनोज कुमार पुत्र मोहन राम उम्र लगभग 36 वर्ष ,निवासी ग्राम कुंजनपुर तहसील गंगोलीहाट को पुलिस ने किसी तरह से बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उस का इलाज चल रहा है। . वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे