उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, 1 की मौत, 2 की तलाश जारी

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, 1 की मौत, 2 की तलाश जारी

accident


 

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी गढवाल जिले के कोटद्वार में मंगलवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर खो नदी में जा गिरी। कार में 5 युवक सवार थे। पुलिस ने 2 को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। एक युवक का शव बरामद कर लिया। जबकि दो युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 

जानकारी के मुताबिक कार में जनपद बिजनौर निवासी 5 युवक दुगड्डा क्षेत्र में घूमने के लिए आए थे। मंगलवार देर शाम आठ बजे वे दुगड्डा से कोटद्वार लौट रहे थे इसी दौरान कोटद्वार दूगड्डा के मध्य लालपुर के समीप कार अनियंत्रित होकर खोह नदी में जा गिरी

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से छटक कर गिरे ग्राम बसेड़ा निवासी गुलशेर को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय में भेज दिया। जबकि ग्राम मेमन निवासी साहिल को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। कार के साथ बहे तीन युवकों में से एक युवक का शव बुधवार सुबह बरामद कर लिया गया है। अन्य दो युवकों की तलाश जारी है।

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे