उत्तराखंड- विजलेंस ने आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- विजलेंस ने आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Cash


 

कर्णप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी है।  विजिलेंस की टीम ने कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को बीते रविवार को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  

 

सतर्कता की टीम ने शक्ति नगर में स्थित आबकारी निरीक्षक के आवास में ये कार्रवाई की। शिकायतकर्ता के अनुसार आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह ने शराब दुकान के निकासी पास न होने का भय दिखाकर रिश्वत की मांग की थी. सतर्कता विभाग ने मौके पर पहुंचकर 30 हजार की रिश्वत लेते हुए निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

.

आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेसन ने इस सफल ट्रैप ऑपरेशन के लिए टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे