उत्तराखंड- सड़क किनारे दौड़ रही युवती को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- सड़क किनारे दौड़ रही युवती को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

accident


 

उधम सिंह नगर ( उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नकुलिया मार्ग पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे दौड़ रही युवती को कुचल दिया। हादसे में युवती की दर्दनाक मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक गनपुर निवासी मीना बोरा को टक्कर मार दी। गगनपुर निवासी मीना बोरा मीना बोरा (18) पुत्री रतन सिंह बोरा रोज की तरह शनिवार शाम को भी सड़क किनारे दौड़ रही थी। साथ ही कुछ बालक-बालिकाएं भी दौड़ रहे थे। इसी बीच कार ने उसे टक्कर मार दी। कार काफी दूर तक उसे अपने साथ घसीटती हुई ले गई। आस-पास मौजूद लोग मीना को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही कार चालक फरार है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे