उत्तराखंड - यहां बस अड्डे के शौचालय में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - यहां बस अड्डे के शौचालय में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप

Baby


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) श्रीनगर-कर्णप्रयाग बस अड्डे के शौचालय में रविवार सुबह एक नेपाली मूल की महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोग और परिजन तुरंत मदद के लिए दौड़े। स्वास्थ्य विभाग की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से जच्चा-बच्चा दोनों की जान बचाई जा सकी.

 

मिली जानकारी के अनुसार ज्योति थापा (21) पत्नी मनीष थापा जो कर्णप्रयाग के ब्राडी सेन क्षेत्र में अपने परिवार के साथ मजदूरी करती है। रविवार सुबह ज्योति अपने परिवार के साथ काम के सिलसिले में हिमाचल के लिए निकली थी।. रास्ते में जब बस श्रीनगर-कर्णप्रयाग बस अड्डे पर कुछ देर के लिए रुकी, तो ज्योति शौचालय गई.

 

तभी वहां अचानक ज्योति की चीखें सुनाई दीं।. शोर सुन महिला के परिजन और अन्य यात्री शौचालय की ओर दौड़े. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बस अड्डे पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम में मौजूद चिकित्सक और फार्मासिस्ट ने सूझबूझ से कार्य करते हुए महिला की डिलीवरी कराई और नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला। डिलीवरी के बाद एंबुलेंस की मदद से मां और नवजात को तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय श्रीनगर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति को स्थिर बताया है. 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे