उत्तराखंड- युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, इलाके में दहशत
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के रामनगर में 18 वर्षीय समीर उर्फ लक्की की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।
गुरुवार सुबह उसका शव मोहल्ला गूलरघट्टी में भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर किनारे मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया
परिजनों के अनुसार, समीर बुधवार शाम घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






