जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, परिजनों में कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बिण क्षेत्र के रहने वाले व चार कुमाऊं रेजीमेंट जम्मू कश्मीर ( श्रीनगर) के ट्रांजिट कैंप में कार्यरत देवेंद्र सिंह बसेड़ा की बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम का माहौल छा गया है। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
शहीद देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ जिले में स्थित उनके पैत्रिक गांव लाया जाएगा। जहां परिजनों से अंतिम दर्शन करवाने के बाद गांव के पैत्रिक घाट पर जवान को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक शहीद देवेंद्र सिंह हाल ही में छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। दो साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनका एक सात माह का बेटा है, इस दुखद खबर के बाद से उनके पत्नी सदमें में है, साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे