उत्तरकाशी एवलांच हादसे में अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तरकाशी एवलांच हादसे में अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद

ava


उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तरकाशी जिले के द्रोपदी पर्वत में हुए हिमस्खलन में जान गंवाने वाले सात प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव बरामद किए गए है ।उत्तरकाशी के डोकराणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में राहत दल ने शुक्रवार को सात ट्रेनी पर्वतारोहियों के शव बरामद किए।

 द्रौपदी का डांडा बेस कैंप से सात शवों को हेलीकॉप्टर के जरिए मातली हेलीपैड पहुंचाया गया है। यहां से इन शवों को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्‍तरकाशी भेजा गया है ।अब तक कुल 26 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन अभी भी लापता हैं इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है ।

 

बता दें, 4 अक्टूबर को उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के दल में से 29 सदस्य डोकराणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हो गए थे। चार शव घटना के दिन ही फर्स्ट रिस्पांडर ने बरामद कर लिए थे। मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू टीम को भी लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। बृहस्पतिवार को 15 शव बरामद किए गए । फिलाहाल, एसडीआरएफ के 8, हाई एल्टीट्यूट वार फेयर स्कूल गुलमर्ग (हॉज) के 14 और सेना के 12 सदस्य रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे