उत्तराखंड में बड़ा हादसा - यहां सेना के टेंट में करंट फैलने से 1 जवान की मौत, 3 गंभीर रूप से झुलसे

उत्तरकाशी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । यहां शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल में होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आर्मी में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाई के 4 जवान अचानक करंट की चपेट में आ गए।जिससे 1 जवान की मौत हो गई, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से झुलस गए।
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । यहां शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल में होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आर्मी में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाई के 4 जवान अचानक करंट की चपेट में आ गए। जिससे 1 जवान की मौत हो गई, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से झुलस गए।
बताया जा रहा है कि हर्षिल में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाइ की एक टीम बुधवार को शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि की तैयारी कर रही थी. जवान टेंट लगा रहे थे, तभी तेज हवा के साथ आंधी तूफान आ गया. इससे कहीं से टेंट में करंट उतर आया और 4 जवान इसकी चपेट में आ गए.
हादसे में राइफल मैन करन आजाद निवासी चुकेरा महानपुर कथुवा जंभू की मौत हो गई. वहीं पवन कुमार, विशाल शर्मा और गणेश राज कुमार घायल हो गए. जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. निकिता का कहना है कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं. वहीं, कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार मृतक का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नगर क्षेत्र के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आमी में तैनात 11 वीं बटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक कंरट की चपेट में आ गए। जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे