उत्तराखंड में बड़ा हादसा- गहरी खाई में गिरी में कार, मां- बेटे की मौत, दूसरा भाई गंभीर

उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार तड़के चिन्यालीसौड़ में एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मां –बेटे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा गंभीर घायल हो गया।
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार तड़के चिन्यालीसौड़ में एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मां –बेटे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा गंभीर घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक चिन्यालीसौड़ इंद्रा गांव निवासी विकास और भूपेन्द्र अपनी मां पवना देवी का इलाज करवाकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर मोरगी बैन्ड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में पवना देवी 48) पत्नी रूकम सिंह और विकास (22) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दूसरा भाई भूपेन्द्र (25) गंभीर घायल हो गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भर्ती करवाया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे