उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार सुबह-सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 48 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। जब भूकंप आया, तब लोग गहरी नींद में सोए थे भूकंप के झटके से उनकी नींद खुली इसके बाद डरे-सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।वहीं इसका केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में था। फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है
बीती शुक्रवार को भी तीन बार किए भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 24 घंटे में चौथी बार भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे