उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

earthquake

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। गुरुवार सुबह उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता तीन थी, जिसका केंद्र उत्तरकाशी में मांडों के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन बार-बार आ रहे भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।


उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। गुरुवार सुबह उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता तीन थी, जिसका केंद्र उत्तरकाशी में मांडों के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन बार-बार आ रहे भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।

बता दें कि उत्तरकाशी में बीते मार्च माह से भूकंप के झटके आ रहे हैं। चार मार्च की देर रात को यहां भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई थी। इसका केंद्र भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत सिरोर के जंगलों में था। इसके बाद होली के त्यौहार पर 8 मार्च को सुबह 10:07 पर भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था। जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई थी। इसके बाद 21 मार्च की रात 10:20 बजे भूकंप का झटका आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गयी थी। जिसका केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश पर्वत क्षेत्र में था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे