उत्तराखंड- सिलिंडर से गैस लीक होने से घर में लगी आग, गंभीर रूप से झुलसी महिला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तराखंड- सिलिंडर से गैस लीक होने से घर में लगी आग, गंभीर रूप से झुलसी महिला

FIRE

उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोटियाल गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इस दौरान घर के अंदर एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून में हायर सेंटर रेफर कर दिया। 


 उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोटियाल गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इस दौरान घर के अंदर एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून में हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमवती नौटियाल रोज की तरह मंगलवार शाम को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई। बताया जा रहा है महिला ने शायद चूल्हे का बटन पूरी तरह बंद नहीं किया। जिस कारण पूरी रात गैस लीक होती रही। सुबह जब महिला किचन में गई और चूल्हा खोलने की कोशिश की तो वहां जोरदार धमाका हुआ। जिससे वह झुलस गई।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे