उत्तराखंड से दुखद खबर- यहां घास काटने के लिए गई महिला को गुलदार ने मार डाला
उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी का है। यहां घास काटने जा रही एक महिला को गुलदार ने मार डाला।
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी का है। यहां घास काटने जा रही एक महिला को गुलदार ने मार डाला।
मिली जानकारी के मुताबिक विकासखंड चिन्यालीसौड़ के भड़कोट गांव में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 (40 )वर्षीय भागीरथी देवी पत्नी स्व. भूपति प्रसाद नौटियाल पास के जंगल में घास काटने जा रही थी इसी बीच गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और देखते ही देखते गुलदार महिला को घसीट कर झाड़ियों में ले गया। गुलदार के हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें इससे पहले भी इसी क्षेत्र में बीते माह गुलदार के हमले में एक अन्य महिला की मौत हुई थी। पांच लोग गुलदार के हमले में घायल भी हो चुके हैं। गुलदार के आतंक से जहां लोग डरे हुए हैं, वहीं वन विभाग के खिलाफ उनमें गुस्सा है ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे