श्रद्धालुओं के लिए इस दिन खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट,चैत्र नवरात्रि के पहले दिन तय हुई तिथि

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

श्रद्धालुओं के लिए इस दिन खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट,चैत्र नवरात्रि के पहले दिन तय हुई तिथि

GANGOTRI


 

उत्तरकाशी.(उत्तराखंड पोस्ट) चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानि आज बुधवार को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई। श्रद्धालुओं के लिए 22 अप्रेल को गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।

 

21 तारीख को मां गंगा की भोग मूर्ति गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी। इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी है। 

 

बता दें कि अब श्रद्धालु घर बैठे गंगोत्री धाम की आरती देख सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग प्रसाद योजना के तहत मंदिर में उच्च स्तर के कैमरे लगाने जा रहा है जिससे चार धाम यात्रा के दौरान हर दिन उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आरती का सीधा प्रसारण होगा।

केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत चारों धामों में सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी योजना के तहत चारों धामों में पर्यटन विभाग उच्च स्तर के कैमरे भी लगाने जा रहा है जिससे धामों में होने वाली आरती व अन्य धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धालु घर बैठे देख सकें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे