उत्तरकाशी धराली आपदा- रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन, आज निकाले गए 44 लोग

उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा के बाद सरकार द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा के बाद सरकार द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन को आज तीसरा दिन है। आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है। अभी तक 400 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
आज गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी आईटीबीपी की टीम ने 44 लोगों को सुरक्षित निकाला है। सभी प्रभावित लोगों को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले बुधवार तक धराली आपदा में फंसे 190 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था। इनमें 13 घायल भी शामिल हैं। आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है बड़ी संख्या में लोग लापता हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






