उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा - मैक्स वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, तीन घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा - मैक्स वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, तीन घायल

बबबबबबबबबबबबब


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बनचौरा ग्रामीण मोटरमार्ग पर गुरुवार शाम को मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 

 

पुलिस के मुताबिक मैक्स वाहन गुरूवार शाम करीब पांच बजे बनचौरा से नैनबाग क्षेत्र के ऐंदी बसाण गांव के लिए रवाना हुआ था । इसी दौराम बनचौरा ग्रामीण मोटरमार्ग पर दिवारीखोल के पास मैक्स वाहन खाई में गिर गया, 

 

 सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतक को खाई से निकाला।. हालांकि तब तक वाहन चालक पद्म (34) निवासी श्रीकोट की मौत हो चुकी थी. वहीं गंभीर रूप से घायल रीता (35) ने स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल सोबन दास निवासी बसाण गांव, विजय और जगबीर दोनों निवासी कैंथोगी बनचौरा को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर घायल विजय व सोबन को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे