उत्तराखंड - गंगोत्री हाईवे पर पलटी तीर्थयात्रियों से भरी बस, मची अफरा -तफरी

उत्तरकाशी ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तरकाशी ज़िले से बड़ी खबर सामने आई है। गंगोत्री हाईवे पर धरासू नालूपानी के पास शुक्रवार को मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमें मौके लिए रवाना हुई। राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में आठ तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं।
बताया गया है कि हादसे के समय बस में कुल 41 तीर्थ यात्री सवार थे। घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे