उत्तराखंड | मोरी के तीन घरों में लगी भीषण आग, परिवारों की जीवनभर की कमाई हुई स्वाहा

उत्तराखंड से एक दुखद खबर मिली है। उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के नुराणू गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर खाक हो गए। आगजनी से यहां नकदी और घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया।
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से एक दुखद खबर मिली है। उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के नुराणू गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर खाक हो गए। आगजनी से यहां नकदी और घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घंटों की मशक्कत की बाद ग्रामीणों द्वारा आग बुझाई गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि करीब दो बजे तीन आवासीय भवनों में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड से तीन परिवारों की जीवन भर की कमाई मिनटों में खाक हो गई। आग की लपटें देखकर घरों में सो रहे सभी लोग घर से बाहर निकले। चिख पुकार मची तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। क़ड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग बुझाई गई।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे