उत्तराखंड से दुखद खबर- यहां ततैये के काटने से 4 साल के बच्चे की मौत
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी जनपद से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां पुरोला विकासखण्ड के अंतर्गत मांडिया गांव में चार वर्षीय किशोर पर ततैया के हमला करने से घायल हो गया। जिसकी प्राथमिक उपचार के लिए पुरोला अस्पताल लाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के मांडिया गांव निवासी राजकुमार की 10 साल की बेटी अपने चार साल के भाई रिहान के साथ शनिवार को स्कूल से लौट रही थी। इस दौरान ततैयों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। बच्चों के परिजनों ने आनन-फानन में अपने दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी बहन रिया सामान्य है।
बताया जा रहा है कि स्कूल के समीप एक पेड़ पर बहुत बड़ा ततैयों का छत्ता लगा था। जिसे किसी ने छेड़ दिया था जिस वजह से ततैयों ने आक्रोशित होकर बच्चों पर हमला कर दिया। घटना के बाद से मासूम के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे