उत्तराखंड- स्कूल में बेहोश होने लगी एक के बाद एक छात्रा, लगीं चीखने-चिल्लाने

उत्तरकाशी जिले के एक स्कूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां धौंतरी उपतहसील के राजकीय इंटर कॉलेज कमद में छात्राएं एक-एक कर रोते हुए चिल्लाने लगी। जिसके बाद 10 छात्राएं बेहोश हो गई
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी जिले के एक स्कूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां धौंतरी उपतहसील के राजकीय इंटर कॉलेज कमद में छात्राएं एक-एक कर रोते हुए चिल्लाने लगी। जिसके बाद 10 छात्राएं बेहोश हो गई।
जानकारी के मुताबिक यहां एक हफ्ते बाद बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन यहां स्कूल के नए भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्रा बेहोश होने लगीं। कक्षा में बैठी सभी छात्राओं को बाहर निकाला और मैदान में लाया तो वह चीखने चिल्लाने लगी।
छात्राओं की हालत देख अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। अभिभावकों ने बताया की सभी बीमार छात्राओं को अभिभावक देव पश्वा के पास ले गए हैं। राणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर समाधान की मांग की है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे