उत्तराखंड- प्रसव पीढ़ा से कराह रही महिला को अस्पताल से लौटाया, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तराखंड- प्रसव पीढ़ा से कराह रही महिला को अस्पताल से लौटाया, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

Baby

उत्तरकाशी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला ने सड़क में ही बच्चे को जन्म दे दिया।


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला ने सड़क में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को ग्राम चपटाड़ी हाल नगर पालिका वार्ड नंबर चार निवासी महिला किरन को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे सुबह करीब 9:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लेकर पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद नर्स ने यह कह कर लौटा दिया कि अस्पताल में प्रसव की सुविधा नहीं है। लेकिन महिला ने महज आधे किमी दूर रास्ते में ही नवजात का जन्म दे दिया। बाद में प्रसूता को स्थानीय लोगों की मदद से उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

हालाँकि, सीएचसी में इस तरह का मामला कोई नया नहीं है। पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इस तरह की लापरवाही सामने आ चुकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अंगद राणा का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर प्रसव के लिए आई महिला को लौटाया गया तो मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे