उत्तरकाशी | महापंचायत की अनुमति नहीं, धारा 144 लागू, विरोध में बंद है बाजार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तरकाशी | महापंचायत की अनुमति नहीं, धारा 144 लागू, विरोध में बंद है बाजार

iiiiiiiiii

पुलिस का कहना है कि यह व्यापारियों का अपना विचार है उन्होंने बज़ार बंद किया है। प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई उसका पालन किया जा रहा है। पुलिस पार्टी इलाके पर नज़र रखी हुई है। पुलिस से स्थानीय लोगों द्वारा समर्थन मिल रहा है। धारा 144 के उल्लघंन की खबर नहीं है।


उत्तरकाशी  (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी जिले के पुरोला में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है। लव जिहाद के कथित मामलों को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में धारा 144 लगाने के विरोध में सुबह से ही आज पुरोला का बाजार विरोध में बंद रखा गया है।

पुलिस का कहना है कि यह व्यापारियों का अपना विचार है उन्होंने बज़ार बंद किया है। प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई उसका पालन किया जा रहा है। पुलिस पार्टी इलाके पर नज़र रखी हुई है। पुलिस से स्थानीय लोगों द्वारा समर्थन मिल रहा है। धारा 144 के उल्लघंन की खबर नहीं है।

कोई भी कानून हाथ में न लें- मुख्यमंत्री धामी

वहीं उत्तरकाशी जिले के पुरोला में नाबालिग को भगाने के मामले में महापंचायत के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमने लोगों से कहा है कि आप शांति व्यवस्था बनाए रखे। कोई भी कानून को अपने हाथों में ना ले।

मुख्यमंत्री धामी ने कहाकि अभी तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं, प्रशासन ने उसपर सही तरह से काम किया है। अभी तक मारपीट या लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कानून काम करेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे