उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी, देहरादून में रिकार्ड बारिश, आज भी बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी, देहरादून में रिकार्ड बारिश, आज भी बरसेंगे बदरा

rain

उत्तराखंड में गुरुवार को अधिकतर इलाकों में बदरा जमकर बरसे। वहीं आज भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम खराब बना हुआ है। देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गुरुवार को अधिकतर इलाकों में बदरा जमकर बरसे। वहीं आज भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम खराब बना हुआ है। देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक तो देहरादून में ही बारिश होती रही। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम साढ़े पांच से गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के दौरान कुल 73 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो रिकार्ड है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मई माह में दून और आसपास के इलाकों में बारिश कम ही रहती है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर दून में इस मौसम में बारिश कम होती है, लेकिन बीच-बीच में मौसम में बदलाव होता रहता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे