हल्द्वानी में महिला की गला घोंटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
हल्द्वानी से हत्या का सननीखेज मामला सामने आया है। यहां एक घर के बाथरूम में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से हत्या का सननीखेज मामला सामने आया है। यहां एक घर के बाथरूम में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।बताया जा रहा है कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है
जानकारी मुताबिक गोरापड़ाव हैड़ागज्जर की रहने वाली नंदी देवी (48) पत्नी स्व. उमेद सिंह घर परअकेले ही रहती थी। शुक्रवार सुबह वह घर से बाहर नहीं निकलीं। दोपहर में उनके दामाद रोहित मेहरा घर पहुंचे तो बाथरूम में देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने देखा कि उनकी सास नंदी देवी का शव जमीन पर पड़ी है। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मुआयना किया गया। फॉरेसिंक टीम, डॉग स्क्वॉयड ने घटना स्थल का जायजा लिया। दुपट्टे से गला घोटकर हत्या की गई है। मौके से दुपट्टा भी बरामद किया गया है। उसके शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे