नए साल का जश्न मनाने मुनस्यारी पहुंचे युवक की मौत, परिवार में कोहराम
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) नए साल का जश्न मनाने के लिए दोस्तों के साथ लखनऊ से पिथौरागढ़ के मुनस्यारी आए युवक की मौत सोमवार सुबह मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी उत्कर्ष सिंह (26) पुत्र वाईपी सिंह अपने दोस्तों के साथ मुनस्यारी आया था। रविवार शाम ही वो खलियाटॉप पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां पहुंचने के बाद से ही उत्कर्ष के सीने में दर्द होने लगा और उल्टी होने लगी। जिसके बाद उसके दोस्त उसे शाम सात बजे करीब सीएचसी मुनस्यारी लाए। डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बाद भी युवक को नहीं बचाया जा सका।
सोमवार सुबह साढ़े सात बजे करीब युवक ने दम तोड़ दिया। डाक्टरों का कहना है कि हाई एल्टीट्यूड में ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस लेने में दिक्कत थी। जिसके कारण ही उसकी मौत हुई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे