हल्द्वानी - दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप

हल्द्वानी ( उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर रविवार दिनदहाड़े एक युवक के सिर में गोली दी गई। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी के बाद हुई लड़ाई में हुए विवाद में युवक को सिर में गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवक की पहचान हनी प्रजापति के रूप में हुई है। हनी बेलेजली लॉज का रहने वाला है।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे