Fact Check | PM मोदी का एडिटेड वीडियो कर दिया वायरल, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

एक एडिटेड #YouTube वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो देखते हुए दिखाया जा रहा है। आखिर सच क्या है ? आईए आपको बताते हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जमाना सोशल मीडिया का है, ऐसे में सोशल मीडिया में हर रोज हजारों- लाखों ख़बरें बहुत तेजी से वायरल होती हैं। वायरल फर्जी ख़बरों से उत्तराखंड पोस्ट आपको सावधान करता रहा है ताकि कभी आप इन फेक खबरों को शेयर कर मुसीबत में न फंस जाएं।
एक और खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक एडिटेड #YouTube वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो देखते हुए दिखाया जा रहा है। आखिर इस दावे का सच क्या है ? आईए आपको बताते हैं।
ख़बर में किया जा रहा दावा: एक एडिटेड #YouTube वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो देखते हुए दिखाया जा रहा है। आखिर सच क्या है ? आईए आपको बताते हैं।
एक एडिटेड #YouTube वीडियो में पीएम @narendramodi और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो देखते हुए दिखाया जा रहा है#PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 14, 2023
▶️यह वीडियो फ़र्ज़ी है
▶️वास्तविक वीडियो उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना से जुड़ी उच्च स्तरीय बैठक का है - https://t.co/OIVGslHY0E pic.twitter.com/51VpZuFEFE
सच क्या है? - इस दावे की पड़ताल कर सच बताते हुए केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह वीडियो फ़र्ज़ी है औऱ इसमें किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है। वास्तविक वीडियो उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना से जुड़ी उच्च स्तरीय बैठक का है। कृपया ऐसे भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड ना करें। ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले #FactCheck जरूर कर लें।
न करें फॉरवर्ड- हो सकता है ये खबर आपके पास भी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए पहुंची हो या हो सकता है भविष्य में आए। तो सावधान हो जाइए ये दावा पूरी तरह फर्जी है और इस पर यकीन न करें और न ही इसे आगे फारवर्ड करें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे