सड़क पर 'हीरे' देखकर लोगों के उड़े होश! लोग मुट्ठी भर-भरकर डायमंड लूटने लगे

लोग जल्दी-जल्दी मुट्ठी भर-भरकर डायमंड लूटने लगे। क्या बच्चे, क्या महिला और क्या पुरुष, हर कोई डायमंड लूटकर मालामाल बनने का ख्वाब देख रहा था जबकि कुछ लोग किनारे खड़े होकर बस इस घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सूरत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सड़क पर बिखरे डायमंड को लूटते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो महिधरपुरा और वराछा इलाके का है, जहां डायमंड की मार्केट लगती है। यहां लोग फूटपाथ पर बैठकर डायमंड बेचते हैं और चलते-फिरते लोग उन्हें खरीदते हैं।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि लोगों को यह जानकारी मिली कि डायमंड मार्केट में सड़क पर डायमंड बिखरे हुए हैं। बस ये खबर सुनने के बाद डायमंड लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई।
ये हीरे ढूंढने की मशक्कत है!
— Archana Pushpendra (@margam_a) September 25, 2023
दरसल, सूरत में हीरों का पैकेट सड़क पर गिर जाने की अफवा फैल गई
और फिर लोग हीरे की खोज करने लगे
कुछ लोगों को हीरे मिले भी....लेकिन अफसोस...वो नकली थे...#Diamonds #Surat #jewellery pic.twitter.com/uaKg4A5Rlk
लोग जल्दी-जल्दी मुट्ठी भर-भरकर डायमंड लूटने लगे। क्या बच्चे, क्या महिला और क्या पुरुष, हर कोई डायमंड लूटकर मालामाल बनने का ख्वाब देख रहा था जबकि कुछ लोग किनारे खड़े होकर बस इस घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे।
डायमंड लूटने का यह सिलसिला काफी समय तक चला। कुछ लोगों के हाथ खूब सारे डायमंड लगे तो कुछ लोगों के हाथ एक भी डायमंड न आया। जिन लोगों के हिस्से में बंपर डायमंड आए, वह यह सोचकर खुश हो रहे थे कि अब उनकी किस्मत चमक जाएगी। हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके साथ आगे क्या होने वाला है।
जब बीने गए डायमंड को चेक किया गया कि यह असली हैं या नकली, तो सभी के होश उड़ गए। जांच में यह बात सामने आई कि जिन डायमंड्स को असली समझकर लूटा गया था, वह तो अमेरिकन डायमंड हैं।
अमेरिकन डायमंड, जिसकी कीमत असली डायमंड से बहुत ज्यादा कम होती है। इन्हें किलो के भाव बेचा जाता है। असली हीरे के सामने इनकी कोई वैल्यू नहीं होती। जब डायमंड लूटने वालों को इस सच्चाई के बारे में पता चला तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया। सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे