उत्तराखंड | ये सरकारी नौकरी का फर्जी विज्ञापन है, कहीं आप तो झांसे में नहीं आ गए ?

  1. Home
  2. Viral News

उत्तराखंड | ये सरकारी नौकरी का फर्जी विज्ञापन है, कहीं आप तो झांसे में नहीं आ गए ?

Govt

दरअसल, उत्तराखंड में पेयजल निगम में जेई के 100 पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सूचना जारी कर इसका सच बताया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इन दिनों रोजगार को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच नौकरी से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल, उत्तराखंड में पेयजल निगम में जेई के 100 पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सूचना जारी कर इसका सच बताया है।

आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसके संबंध में जांच कराने का निर्णय लिया है। साथ ही आयोग ने इसे फर्जी विज्ञापन बताकर बेरोजगारों से इसका संज्ञान ना लेने की बात कही है। आयोग के अनुसार, आज उनके संज्ञान में आया कि, एक फर्जी विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। जिसमें 21 जुलाई 2021 की तिथि को उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 100 रिक्त पदों के लिए आयोग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की विज्ञप्ति का आलेख है।

इसको लेकर आयोग ने सूचित किया है कि 21 जुलाई को आयोग की ओर से कोई भी भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है। इस प्रकार यह एक फर्जी विज्ञापन है जिसका संज्ञान ना लिया जाए।

आयोग ने कहा कि, विज्ञप्ति में अज्ञात लोगों द्वारा विभिन्न तिथियों आदि की कूट रचना कर यह कृत्य फर्जी विज्ञापन आलेख तैयार किया गया है। इसको आयोग द्वारा गंभीरता से लिया गया है और इसके संबंध में जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे