अकाउंटेंट की 80 पोस्ट पर 8,000 ने दी परीक्षा, सभी हो गए फेल

  1. Home
  2. Country

अकाउंटेंट की 80 पोस्ट पर 8,000 ने दी परीक्षा, सभी हो गए फेल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। हर कोई अपने भविष्य के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी करता है। मगर हाल ही में एक सरकारी नौकरी की परीक्षा का रिजल्ट आया जिसमें एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, गोवा सरकार में 80 अकाउंटेंट की पोस्ट के लिए 8000 कैंडिडेट्स


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। हर कोई अपने भविष्य के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी करता है। मगर हाल ही में एक सरकारी नौकरी की परीक्षा का रिजल्ट आया जिसमें एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

दरअसल, गोवा सरकार में 80 अकाउंटेंट की पोस्ट के लिए 8000 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन कैंडिडेट्स में से कोई भी पास नहीं हो सका। जिन लोगों ने परीक्षा दी थी वे सभी ग्रेजुएट थे। परीक्षा में पास होने के लिए 100 में से कम से कम 50 नंबर लाने थे जो कोई कैंडिडेट नहीं ला सका।

गोवा के अकाउंट्स के डायरेक्टर ने कल एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन में उन्होंने बताया कि इस साल 7 जनवरी में हुई इस परीक्षा में कोई भी कैंडिडेट पास होने लायक भी नंबर नहीं ला सका है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड में 22 लाख लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, ऐसे कराएं सत्यापन

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे