सोमवार को निपटा लें बैंक के जरुरी काम, फिर दो बंद रहेंगे बैंक, ये है वजह

  1. Home
  2. Country

सोमवार को निपटा लें बैंक के जरुरी काम, फिर दो बंद रहेंगे बैंक, ये है वजह

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) तीन दिन बैंक बंद रहने के बाद सोमवार को बैंक खुलेंगे और इसके बाद मंगलवार को क्रिशमस और बुधवार को बैंकों की हड़ताल की वजह से दो दिन बैंक फिर बंद रहेंगे। दरअसल विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) तीन दिन बैंक बंद रहने के बाद सोमवार को बैंक खुलेंगे और इसके बाद मंगलवार को क्रिशमस और बुधवार को बैंकों की हड़ताल की वजह से दो दिन बैंक फिर बंद रहेंगे।

दरअसल विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारियों ने 26 दिसंबर को एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों की यूनियन ने इन्हीं मांगों और वेतन-वार्ता को शीघ्र सम्पन्न करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हड़ताल की थी।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कहा कि यह विलय बैंक या बैंक ग्राहकों के हित में नहीं है। वास्तव में इससे दोनों को नुकसान होगा। यूएफबीयू नौ बैंक यूनियनों का संगठन है। इसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स आदि यूनियनें शामिल हैं।

यही है पौड़ी की ‘निर्भया’ का गुनहगार, आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

लोगों का चालान काट रहे दरोगा की गाड़ी का ही कट गया चालान, जानिए वजह

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे